रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । कोंच-जालौन मार्ग से सिकरीराजा होते हुए अम्मरगढ़ तक जाने वाली जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। करीब तीन किलोमीटर लंबा यह संपर्क मार्ग वर्षों से बदहाली का शिकार बना हुआ है। सड़क की हालत यह है कि जगह-जगह गिट्टी उखड़ चुकी है, जिसमें धूल और गड्ढे ही दिखाई देते हैं।
वर्षों से बदहाल इस मार्ग को लेकर लोकसभा चुनावों में ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे देकर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। बाद में सदर विधायक व तत्कालीन सांसद भानुप्रताप वर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने व आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चुनाव के हिस्सा लिया था। लेकिन चुनाव के बाद स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण जितेंद्र सिंह राजावत, सौरभ राजावत, राजीव सोनी, विवेक राजावत, पवन विश्वकर्मा, शोभित गौर, अनिल राजावत और शिवम भदौरिया आदि ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग तहसील मुख्यालय, बाजार और अन्य जरूरी कामों के लिए आते-जाते हैं। इसके अलावा इसी सड़क से गांव का इंटर कॉलेज भी जुड़ा हुआ है, जहां आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। खराब सड़क के चलते छात्र, छात्राओं को जोखिम उठाकर कॉलेज जाना पड़ता है। कई बार बच्चे साइकिल या पैदल चलते समय गिरकर घायल हो चुके हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब गड्ढों में पानी भर जाता है और पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जनहित में कोंच रोड से सिकरीराजा और अम्मरगढ़ तक संपर्क मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों से निजात मिल सके।






