
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने किया था नौकर पर भरोसा,, नौकर ने किया भरोसे का कत्ल,कर दी यह घटना,, तीन अरेस्ट
Like & subscribe. & Share
Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तो ने पूर्व आईपीएस के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में डीसीपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि पकड़े गए तीनों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार बीते 8 नवंबर को पूर्व आईपीएस अधिकारी राजू बाबू सिंह ने गोमती नगर थाने पर मामला दर्ज कराया था कि उनके घर से कीमती जेवरात व अन्य सामान चोरी हो गया है। इस तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जिसे आज सफलता हासिल हो गई है। पुलिस ने पूर्व आईपीएस के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले उनके नौकर व दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से जानकारी
पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर हुई घटना के कुलसी के संबंध में लखनऊ के डीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि एक रिटायर्ड आईपीएस राजा बाबू सिंह के यहां पर चोरी की वारदात हुई थी। इस पर उन्होंने गोमती नगर थाने पर मामला दर्ज कराया था।

डीसीपी पूर्वी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों को आज सफलता हासिल हो गई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में पंकज गुप्ता विशाल सिंह व अनीता गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है पूछताछ में उन्होंने बताया कि पंकज गुप्ता पूर्व आईपीएस के घर पर नौकरी करता था इसने अपने मालिक के भरोसे का कत्ल करते हुए पूर्व डीआईजी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और अपने दो सहयोगियों के माध्यम से उस चोरी के माल को बेचने के लिए जा रहे थे तभी तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

