सिपाही ने सरकारी क्वार्टर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या,,जांच में जुटी पुलिस

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्सव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

बिजनौर का रहने वाले थे अजय सैनी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर निवासी अजय सैनी 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। और वर्तमान में वह लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में तैनाती के दौरान बंथरा थाने में एलॉट हुए सरकारी क्वार्टर में अपनी पत्नी काजल और ढाई में की बच्ची के साथ में रह रहे थे । बताया जा रहा है कि आज दोपहर अजय ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को अजय सैनी की छुट्टी थी और दोपहर करीब 2:00 बजे सिपाही अजय सैनी का किसी बात को लेकर पत्नी काजल से विवाद हो गया। इस बात से नाराज होकर अजय ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बताया जा रहा है कि पढ़ने पर लटके होने की सूचना की बात मौके पर पहुंची पुलिस आनंन-फानन में अजय को लेकर अस्पताल पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

बंथरा थाने में सिपाही द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Comment