बारिस के कारण कीचड़ में तब्दील हुई गलियां,,ग्रामीणों ने लगाई अधिकारियों से गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा में गांव की गलियां बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। गलियों के कीचड़ में तब्दील होने से गांव में आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में जल निकासी की व्यवस्था कराने और गांव की गलियों को पक्की कराने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्राम सदूपुरा में ग्रामीणों का बारिश के मौसम में निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण गौरीशंकर, सुनील, कौशलेश, श्याम सिंह, प्रदीप आदि ने बताया कि गांव में पक्के रास्ते नहीं है और जल निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। गांव में पक्का रोड न होने बारिश के मौसम में गांव की गलियों में पानी भर जाता है। जब पानी कम होता है तो रास्ते में कीचड़ हो जाता है। जिससे आने जाने में दिक्कत होती है।

महिलाओं को कीचड़ में होकर निकलना पड़ता है। जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। इसके अलावा बच्चे यदि बाहर निकल जाएं तो न सिर्फ उनके कपड़े खराब होते हैं बल्कि कभी कभार फिसलने से वह चुटहिल भी हो जाते हैं। यदि कोई बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना हो तो भी मुश्किल होती है।

ऐसे में गांव के लोगों का आवश्यक कार्यों के लिए भी बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। कई बार जनप्रतिनिधियों समेत ग्राम प्रधान और अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि गांव की गलियों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। ताकि गलियों में जलभराव न हो सके। इसके अलावा गांव की कच्ची गलियों में खडंजा या सीसी रोड डलवाया जाए। ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो।

Leave a Comment