जालौन क्षेत्र के इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने किया विद्यालय और परिजनों का नाम रौशन,यह मिली उपलब्धि

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन के डायमंड पब्लिक स्कूल खकसीस में शिक्षारत छात्र ग्राम डीहा निवासी रिशु ने भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रेष्ठ परीक्षा में आल इंडिया में 82वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया।
भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित श्रेष्ठ परीक्षा केवल गरीब अनुसूचित छात्र, छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए है। इस परीक्षा में सफल छात्र, छात्राएं कक्षा नौ एवं 11 में प्रवेश लेकर देश के सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) के जरिए किया जाता है। जिसमें डायमंड पब्लिक स्कूल के छात्र रिशु ने भाग लिया था। हाल ही में जारी आल इंडिया रैंक में रिशु को 82वां स्थान प्राप्त हुआ है। रिशु ने अपनी सफलता का श्रेय पिता संजीव दोहरे और विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार साहू को दिया है। विद्यालय के संचालक अबरार अहमद और समस्त स्टॉफ ने छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं दी हैं।