रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सालय परिसर व वृद्धाश्रम में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के 29 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये ।
सरकार द्वारा वृद्धावस्था में जीवन यापन कर रहे लोगों को इलाज कराने में असुविधा न हो इसके लिए उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाना चाहती है। निशुल्क उपचार कराने के लिए अभियान चलाकर 70 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में वृद्ध लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाये गये।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे शिविर में 18 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये जबकि कोंच मार्ग पर संचालित वृद्धाश्रम में लगाये गये शिविर में 11 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां के डी गुप्ता की निगरानी में आयुष्मान मित्र राघवेंद्र सिंह ने लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां के डी गुप्ता ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपील की है कि जिनके भी आयुष्मान कार्ड नहीं बने हो वह चिकित्सालय में आकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।







