भगवान श्रीराम की नगरी के लिए रवाना हुआ जालौन के इस स्कूल के छात्रों का टूर,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण टूर आयोध्या के लिए रवाना हुआ। जहां छात्र देश की संस्कृति से परिचित होंगे।
छात्र, छात्राओं को देश के गौरवशाली अतीत से परिचित कराने और भारतीय संस्कृति को करीब से जानने के लिए महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज का शैक्षित भ्रमण टूर अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

संचालक मंगल सिंह चौहान ने बताया कि अयोध्या देश का अतीत अपने में समेटे हैं। हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली भी अयोध्या ही है। छात्रों को ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराने के लिए ही इस शैक्षिक भ्रमण टूर का आयोजन किया गया है। ताकि छात्र इतिहास से परिचित हो सकें और मर्यादा पुरूषोत्तम के आचरण को अपने अंदर अपना सकें। शैक्षणिक भ्रंमण पर एक सैंकड़ा से अधिक छात्र, छात्राएं बसों से रवाना हुए हैं।

Leave a Comment