कार सवार युवकों पर ट्रक चालक ने लगाया ये गुंडा टैक्स बसूलने का प्रयास का आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बालू लेने जा रहा ट्रक को कार सवार 5 युवकों ने रोक लिया जीपीएस सिस्टम तोड़कर चालक को बंधक बनाकर गुंडा टैक्स वसूलने का प्रयास किया तथा ट्रक को अपने साथ ले गये। ट्रक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कार सवार 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिला इटावा के थाना चौबिया के ग्राम निबरी निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सहदेव सिंह ने बताया कि उनके 22 चक्का ट्रक UP 75 BT 5055 का स्वामी है। इस ट्रक हर्षित यादव पुत्र कुलदीप सिंह यादव निवासी पम्मा पुरवा उसरी कानपुर देहात चलाता है 29 जनवरी को ट्रक मौरंम लेने डकोर घाट जा रहा था। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर छिरिया सलेमपुर कट के पहले समय करीब 3 बजे एक सफेद स्कारपियो बिना नम्बर की गाडी ने ट्रक को रोक लिया। स्कार्पियो से 5 अज्ञात लोग उतरे और गाडी में लगा जीपीएस सिस्टम तोडकर वहीं फेंक दिया तथा ड्राइवर का मोबाइल लेकर स्विचआफ कर दिया तथा जबर गुण्डा टैक्स वसूली करने लगे। चालक द्वारा पैसे न देने पर ड्राइवर को बन्धक बनाकर मय गाडी के कालपी ले गये। कालपी में ड्राइवर को गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment