लूलू माल की पार्किगं में खड़ी कार से जेवरात उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार,,

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर दस लाख के जेवरात किये बरामद

रिपोर्ट – संजय सिंह

लखनऊ। सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लूलू माल की पार्किगं में खड़ी एक महिला की कार से चार दिन पहले दस लाख के सोने के जेवरात उड़ाने वाले शातिर चोर को शुक्रवार को पुलिस व साइबर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया।पुलिस ने शातिर चोर की निशानदेही पर चोरी हुये दस लाख के जेवरात,नगदी समेत घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया।पुलिस ने गिरफ्तार शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Download our app on playstore: uttampukarnews


डीसीपी राहुल राज ने बताया सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के लूलू माल में 13दिसम्बर को महिला दीशिखा सिहं निवासी पाकेट 6 अंसल पार्किगं में अपनी कार खड़ी कर शापिगं करने ऊपर चली गयी,जिसके बाद वापस लौटने पर दस लाख रूपये के जेवरात रखा पर्स गायब मिला तो घटना के दूसरे दिन पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की,जिसके बाद अज्ञात चोर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।माल की पार्किगं में लगे सीसीटीवी फुटेज से शातिर चोर समेत घटना में प्रयुक्त वाहन को तस्दीक कर तलाश में? जुटी पुलिस टीमो ने शुक्रवार की सुबह शातिर चोर इम्तियाज निवासी कटरी पीपलखेड़ा,गंगानगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट को उसके घर से धर दबोचा।शातिर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने कार से चोरी दस लाख रूपये के सोने के जेवरात व 1500रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया।इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी ने बताया पु़छताछ में शातिर चोर ने बताया वो पार्किगो में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर काफी समय से जेवरात व नगदी चोरी करता था।गिरफ्तार चोर को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पीड़ित ने जमकर पुलिस की तारीफ

Leave a Comment