डेढ़ माह पहले हुई घटना का खुलासा न होने से दुःखी पीड़ित ने लगाई नवागन्तुक एसपी से गुहार,,

Jalaun news today । जालौन नगर में डेढ़ माह पूर्व बाइक सवार दो युवकों ने रात में घर में विस्फोटक पदार्थ से भरी शीशी फेंकी थी। जिससे पर्दा समेत कुछ सामान जल गया था। गृहस्वामी व उसकी बेटी बाल बाल बचे थे। गृहस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। लेकिब अब तक कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार परेशान है। पीड़ित ने नवागुंतक पुलिस अधीक्षक से घटना जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में पीड़ित परिवार ने अगले माह तहसील परिसर में आंदोलन करने की बात कही।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी पवन कुमार 26 व 27 मई की रात को बिजली न आने पर लोहे की चैनर के अंदर अपनी पुत्री के साथ चटाई पर सो रहे थे। रात करीब पौने चार बजे उनके घर के बाहर से दो बाइक सवार युवकों ने विस्फोटक पदार्थ से भरी कांच की शीशी उनके घर के बाहर से अंदर फेंकी। लेकिन शीशी चैनर से टकराकर टूट गई। जिससे हल्के धमाके के साथ पर्दा जल गया और घर का कुछ सामान भी जल गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना को हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जांच अधिकारी का भी स्थानांतरण हो चुका है। जबकि घटना के बाद से परिवार दहशत में है। परिवार सामान्य जीवन नहीं जी पा रहा है। पीड़ित ने नवागुंतक पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार से मांग की है कि घटना की शीघ्र जांच कराकर घटना में लिप्ट अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा की स्थिति में उन्होंने अगले माह तहसील परिसर में आंदोलन करने की भी बात कही।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment