लापरवाही की इंतहा : सड़क पर अंतिम संस्कार करने को विवश हैं ग्रामीण,,,यह है बड़ी बजह

कुदरा बुजुर्ग के ग्रामीण चार वर्षो से कर रहे शमशान घाट तक पक्का रास्ता निर्माण की मांग

ग्रामीणों ने लगाया जाम तब टूटी अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Konch / jalaun news today । जालौन जनपद के तहसील कोंच के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में बुधवार को एक हृदयविदारक और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करने वाली घटना सामने आई। यहां 75 वर्षीय लालाराम राठौर पुत्र खचेरे का मंगलवार की शाम निधन हो गया, लेकिन गांव में शमशान घाट और वहां तक जाने के लिए पक्का रास्ता न होने के कारण परिजनों व ग्रामीणों को मजबूरी में उनका अंतिम संस्कार गांव से बाहर मुख्य मार्ग के किनारे सड़क पर ही करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार वर्षो से वह लगातार शमशान घाट व पक्का मार्ग बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। बरसात में कच्चा रास्ता कीचड़ और पानी से भर जाने के कारण शव को शमशान तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह मुख्य मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार सादुल्लाह खान, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाया।

ग्रामीणों ने कही यह बात

इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी का अंतिम संस्कार सड़क पर किया गया हो। हर बरसात में उन्हें यही मजबूरी झेलनी पड़ती है, जिससे धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है और राहगीरों को भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल शमशान घाट व पक्का रास्ता बनाने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक ठोस कदम उठाता है।

Leave a Comment