जालौन क्षेत्र के सहाव गांव के ग्रामीणों ने लगाई एसडीएम से ये गुहार,,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में आम रास्ते पर सीसी रोड पड़ा है। आगे पीछे सीसी रोड होने से और बीच में कुछ रास्ता कच्चा होने से रास्ते में जलभराव हो जाता है। जिससे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पीड़ित ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर सीसी रोड डलवाने की मांग एसडीएम से की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी अखिलेश कुमार आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गंाव में आबादी की जगह में गाटा संख्या 553 और 557 के सटा हुआ आम रास्ता है। इस आम रास्ते में एक जबह मोड़ है। इस मोड़ के आगे और पीछे सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। मोड़ के कुछ पहले और कुछ बाद बाद तक के में रास्ते में सीसी रोड नहीं डलवाई गई और काम को रोक दिया गया। इस जगह पर सीसी रोड न होने से रास्ते का लेवल नीचे हो गया है। इस स्थान पर नालियों का पानी भरता है साथ ही बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। गांव के लोगों को घुटनों तक पानी से होकर निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने एसडीएम से छोड़े गए कच्चे रास्ते पर भी सीसी रोड बनवाने की मांग की है ताकि गांव के लोगों को बारिश में दिक्कत का सामना न करना पड़े।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment