Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने गांव में प्रधान व सचिव पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। इतना ही नहीं मनरेगा में उसकी फर्जी हाजिरी दिखाकर प्रधान द्वारा खाते में रुपये डालकर आधा हिस्सा भी मांगने का आरोप लगाया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुर निवासी वीपी सिंह ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उसका जॉब कार्ड बना हुआ है। प्रधान व सचिव मिलकर जॉब कार्ड में फर्जी हाजिरी दिखाकर फर्जीबाड़ा कर रहे हैं। ग्रामीण का आरोप है कि दिनांक आठ जून और 21 जून को उसकी मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाई गई है। जबकि दर्शाए गई तारीखों में वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने के लिए गोरखपुर गया हुआ था। उसने मनरेगा में काम ही नहीं किया है। इसके बाद भी फर्जी हाजिरी लगाकर उसके खाते में प्रधान द्वारा 3081 रुपये भेज दिए गए। 11 जुलाई को प्रधान पुत्र ने फोन कर उसे बताया कि उसके खाते में मनरेगा के 3081 रुपये आए हैं उसमें से वह आधे रुपये उसे दे दे। यदि जांच की जाए तो इसी तरह के और भी मामले सामने आएंगे। ग्रामीण ने गोशाला संचालन में लापरवाही और विकास कार्यों में भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने डीएम से मामले की जांच कराकर प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717