जालौन के इस गांव के ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की ये मांग

The villagers of this village of Jalaun submitted a memorandum to the SDM, demanding this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन के ग्राम पंचायत गधेला में कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति पर झूठी शिकायत किए जाने का आरोप है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर झूठी शिकायतें करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गधेला निवासी अजय सिंह, संतराम, थान सिंह, शैलेश सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र, कल्लू, हरपाल सिंह, साहब सिंह, चतुर सिंह, सम्मी, अनिल, भूपेंद्र, मानवेंद्र आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौपंकर बताया कि गांव के प्रधान गांव में लगातार विकास कार्य करा रहे हैं। इन विकास कार्यों को कराने के बाद भी कुछ विपक्षी लगातार प्रधान के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं। विकास योजनाओं को बाधित करने एवं कुछ सुविधा शुल्क मिलने के लालच में ऐसे व्यक्ति शिकायतें कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि झूठी शिकायतें करने वाले व्यक्तियों की जांच कराई जाए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

रंगों के पर्व होली के विज्ञापन पर विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867,

Leave a Comment