अगले माह थी शादी आज बाजरे के खेत में रक्तरंजित हालात में मिला युवक का शव,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक युवक शव रविवार की सुबह रक्त रंजित अवस्था में सड़क किनारे बाजरे के खेत में पड़ा हुआ मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जहां मामले को एक्सीडेंट बता रही है तो परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर से होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निकला है। रविवार की सुबह इसी एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 207 के सर्विस रोड पर एक युवक का शव सड़क किनारे बाजरे के खेत मे पड़ा हुआ था। पास में ही एक बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी था। मौके से निकल रहे राहगीरों ने जब खेत मे लहूलुहान शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ शैलेन्द्र बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ समय बाद एएसपी प्रदीप कुमार भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान रविन्द्र सिंह उर्फ कल्लू (28) पुत्र निरभाल सिंह निवासी शेरपुरा के रूप में हुई। इसकी जानकारी होने पर परिजन भी वहां पहुंचे और शव को देखकर हत्या की आशंका जाहिर करने लगे। परिजनों ने बताया कि रविन्द्र शनिवार की शाम सहाव गांव में अपनी बहिन के यहां जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। रात तक जब वह सहाव नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश भी की थी। लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। सुबह पुलिस के पास जाने की सोच रहे थे। उन्हें क्या पता था कि यह असहनीय सूचना मिलेगी। परिजनों ने शव की हालत देखकर युवक की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सीओ ने कहा हो रही हर पहलू से जांच

इस बाबत सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है। पास में ही युवक की क्षतिग्रस्त बाइक और किसी अन्य वाहन के भी कुछ टूटे हुए पार्ट्स मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इकलौता बेटा था मृतक,अगले महीने थी शादी

बता दें, युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी शादी तय हो चुकी थी और अगले माह नवंबर में उसकी शादी थी। लेकिन शायद विधाता को यह मंजूर नही थी शादी से पूर्व ही युवक की मौत हो गई। शादी वाले घर मे मातम पसर गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment