Lucknow news today।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को 19वीं एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम की ओर से प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक अर्जित कर देश का मान बढ़ाने वाले अर्जुन अवार्ड खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले ललित कुमार उपाध्याय बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।
उन्होंने बताया कि देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय ने चीन के हॉन्ग झोयू में 19वीं एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक अर्जित कर देश का नाम रोशन किया है । आज वह राजधानी लखनऊ पहुंचे थे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया । प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी श्री पुंडीर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अर्जुन अवार्ड विजेता ललित कुमार उपाध्याय के लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर 10वीं पीएससी बाराबंकी के सेनानायक सुनील कुमार सिंह प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी अभिनव सिंह पुंडीर व सचिन राय प्रतिशार निरीक्षक एवं अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।