रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते पति के साथ मारपीट करने एवं शिकायत करने पर भी पुलिस में सुनवाई न होने से परेशान पत्नी ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी प्रीति पत्नी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 30 अक्टूबर की शाम रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोग बाड़ा में आ गए और पति जितेंद्र कुमार के साथ गाली, गलौज करने लगे। पति ने जब उन्हें गाली देने से रोका तो उनेंने लोहे की रॉड और डंडों से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पति को काफी चोटें आई हैं। उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर आए हैं। जब वह पति को लेकर कोतवाली पहुंची तो पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई जहां से उन्हें जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया। लेकिन इसके बाद पुलिस ने अब तक न तो आरोपियों के खिलाफ न रिपोर्ट दर्ज की है और न ही अन्य कोई कार्रवाई की है। पीड़िता ने एसपी से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।




