
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ में लामार्ट पहुँची और उसने आग लगाने का प्रयास किया । अचानक हुई इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और आत्मदाह निरोधी दस्ते ने सभी को बचा लिया और उन्हें थाने पर ले आई । पीड़ित का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले के संबंध जिले के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के लमार्ट चौराहे पर आज सुबह प्रतापगढ़ के रहनेवाले राजन मिश्रा अपनी दो बेटियों के साथ पहुंचे और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब उन्होंने खुद को आग लगाने का प्रयास किया । अचानक हुई इस घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को बचा लिया और थाने ले आयी। पुलिस पूंछतांछ में राजन मिश्रा ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने जारी किया बयान
आज दिनांक 07.03.2025 को एक महिला निवासी जनपद प्रतापगढ़, अपने दो बच्चों के साथ थाना क्षेत्र गौतमपल्ली में ज्वलनशील तरल पदार्थ लेकर आत्मदाह का प्रयास करने हेतु पहुंची थी। घटनास्थल पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ता और स्थानीय पुलिस बल ने तत्काल हस्तक्षेप कर उन्हें रोका और उन्हें सकुशल थाना गौतमपल्ली लाया गया।
सभी पूर्णतः सुरक्षित हैं।
प्रथम दृष्टया पुश्तैनी ज़मीन संबंधी समस्या की बात सामने आ रही है। संबंधित जनपद को सूचित किया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी।
