Merrut news today । उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बहुत ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक हमलावर ने घर में काम कर रही महिला को गोली मार दी और मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। पत्नी के मुंह से यह बात सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह बदहवास हालत में घर लौटा और पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
यह है मामला
मेरठ के सरधना क्षेत्र के आजादनगर चकला मुहल्ले में रहने वाली सीमा गोयल आज अपने घर में किचन में काम कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी दौरान इनके घर में एक अज्ञात हमलावर घुस गया और फायरिंग करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक गोली सीमा के सर में और दूसरी उनके पैर में लगी जिससे वह घायल होकर वही गिर गई। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान गोली मारने वाला मौके से फरार हो गया। सीमा ने इसी हालत में अपने पति को फोन करके बताया कि उसे किसी ने गोली मार दी है। पत्नी के मुंह से गोली लगने की बात सुनकर पति मुकेश के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह बदहवास हालत में घर पहुंचे और पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू करते हुए परिजनों से भी पूंछतांछ करना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू से जांच करने में जुटी है।

