रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर रंजिश मान बैठे युवक ने गांव के ही युवक के साथ गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी उमाशंकर व रविशंकर ने गांव के ही हिमांशु व राजकिशोर के साथ रास्ते में रोककर मारपीट कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर वह दोनों उससे रंजिश मान बैठे। पीड़ित हिमांशु ने आरोप लगाया कि शनिवार की शाम दोनों उसके घर आ धमके और रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर उसके साथ गाली, गलौज करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। इसकी सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उमाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की है।
