प्रेमिका से मिलने रात में गया था युवक,, परिजनों ने पकड़कर करवा दी शादी,,

Mau news today । मऊ जनपद से एक बहुत ही रोमांचक मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मऊ जनपद में एक युवक अपनी प्रेमिका से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि इसी समय वहां लड़की के माँ बाप पहुंच गए और उन्होंने लड़के को पकड़कर अपनी लड़की की शादी करवा दी।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बिष्णुकांत चौहान निवासी कुतुबपुर बीती रात अपनी प्रेमिका पूजा के घर में रोमांस करते पकड़ लिया गया। परिवार ने दोनों का विवाह रात्रि में ही करा दिया और दिन निकलने से पहले ही थाने में स्थानीय पुलिस की मध्यस्थता में दुल्हन को विदा भी कर दिया।

Leave a Comment