पत्नी को बाइक पर बिठाकर आ रहा था युवक,बदमाशों ने गोलियों से भूनकर की हत्या,,,यूपी के इस जनपद के है मामला

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Jhansi news today । यूपी के झाँसी जनपद में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को सरेराह गोली मारकर घायल कर दिया गया। सीपरी थाना क्षेत्र के भोजला चौराहे पर हुई इस घटना के बाद घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय उसकी पत्नी भी साथ थी जिसके सामने बदमाशों ने उसके पति पर गोलियां चला मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

पत्नी के साथ आ रहा था झाँसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से झांसी आ रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह उन्नाव बालाजी रोड स्थित भोजला चौराहे पर पहुंचा तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने अंधाधुंध चार फायर किए। जिसमें एक गोली अरविंद यादव के पेट में लग गई। गोली लगते ही अरविंद जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से आस पास के इलाके में सन्नाटा छा गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पुरानी रंजिश से जोड़ी जा रही है।

एसएसपी ने मीडिया को दी जानकारी

झाँसी जनपद में दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मृतक के परिजनों से वार्तालाप करते हुए कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं एसएसपी ने बताया कि भोजला गांव में एक युवक को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। हम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मृतक का नाम अरविंद यादव है। वह अपनी पत्नी के साथ बैंक से वापस आ रहे थे तभी आरोपी रिंकू यादव ने गोली मार दी। उनके पास कितने पैसे थे या नहीं अभी जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच पहले से मुकदमा बाजी चल रही थी। जिसकी पुरानी दुश्मनी के कारण गोली मारी गई है। हम आरोपियों के खिलाफ कड़ी करेंगे।

Leave a Comment