
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है यहां के एनएएस कॉलेज में बीएससी होम साइंस की छात्रा के भाई को कुछ युवकों ने टोपी लगाने पर पीट दिया। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा मंगलवार को अपने भाई के साथ फीस जमा करने के लिए कॉलेज आई थी। यहां पर लगभग दर्जन भर युवकों ने छात्रा और उसके भाई को घेरकर जमकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले शब्द भी कहे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मे CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच करनी शुरु कर दी है। वहीं छात्रा की तहरीर पर चार युवकों को नामजद करते हुए 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह है मामला

एनएस कॉलेज में हुई मारपीट की घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए जाकिर कॉलोनी निवासी छात्रा ने बताया कि मंगलवार को वह अपने बड़े भाई साहिल के साथ फीस जमा करने कॉलेज आई थी। वह ऑफिस पहुंची। छात्रा का आरोप है कि यहां कुछ अन्य युवक आए और भाई से मारपीट करते हुए टोपी उतारने के लिए कहा। भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात घूंसों से जमकर पीटा। युवक के साथ कॉलेज परिसर में हुई घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मामला दर्ज
मेरठ के कॉलेज में हुई घटना के सम्बंध में पुलिस का कहना है कि एक युवक जो फीस जमा करने अपनी बहन के साथ आया था के द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रही थी।दूसरे पक्ष के के द्वारा
आपत्ति की गई और दूसरे पक्ष के द्वारा प्रथम पक्ष के साथ मारपीट का प्रयास किया गया जिसमें कि पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है
