युवक ने लगाया गांव वालों पर मारपीट का आरोप,, जांच में जुटी पुलिस,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मित्र के यहां भोजन करने आए युवक के साथ गांव के लोगों ने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र बुलंदशहर निवासी विनेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद में उनके मित्र जितेंद्र सिंह रहते हैं। उन्होंने उसे अपने यहां भोजन पर आमंत्रित किया था। गुरूवार की शाम वह उनके यहां भोजन के लिए गए थे। भोजन के बाद रात में जब वह वापस लौट रहे थे। तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने बताया कि वह अपने मित्र के यहां से आ रहे है। तो वह क्यों अकारण ही उनके साथ विवाद कर रहे थे। इस बात से नाराज होकर उन्होंने लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर जब मित्र जितेंद्र सिंह बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment