Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोबाइल शाप में हुयी चोरी का खुलासा, तीन मोबाइल फोन के साथ दो गिरफ्तार,,

Theft in mobile shop revealed, two arrested with three mobile phones,

(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भावाखेड़ा में नौ दिन पहले मोबाइल शाप में हुयी चोरी की घटना का मगंलवार को सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीमो ने खुलासा करते हुये एक शातिर चोर समेत चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद कियें। शातिर चोर के फरार दो साथियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी हैं। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव के अभिषेक सिहं की हाइवे किनारे स्थित रचना कम्यूनिकेशन एण्ड मोबाइल शाप से 25-26सितम्बर की मध्यरात्रि बैखोफ चोरो ने शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे 8लाख कीमत के विभिन्न कम्पनियों के 91नये कीपैड व स्मार्ट फोन व 23ग्राहको के रिपेयरिंग के लिये आये मोबाइल फोन समेत 42 हजार रूपये नगदी चोरी कर लिये थे,पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो की धरपकड़ के लिये सर्विलांस समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया था। दुकानदार द्वारा दिये गये नये मोबाइल फोनो के आईएमआई नम्बरो को सर्विलांस टीम ने रन किया तो सोमवार को एक मोबाइल फोन सिम डालकर चालू किया गया,जिसके बाद लोकेशन के आधार पर चौकी इंचार्ज अनुराग पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना हुये ओर मोबाइल चलाने वाले विकास सरोज निवासी दालापुर धेमी थाना हथिगंवा,प्रतापगढ को धर दबोचा,पुछताछ में विकास ने सुनील सरोज निवासी बड़हियाहार थाना हथिगंवा से तीन हजार रूपये में मोबाइल खरीदने की बात बताई,जिसके बाद पुलिस ने शातिर चोर सुनील सरोज को दबोचकर उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद कियें।कोतवाली लाकर कड़ाई से पुछताछ के दौरान सुनील ने गैंग सरगना रोहित निवासी उदई मिश्रा के पुरवा मजरा बिसहिया व आशीष निवासी छोटी अख्तियारी के साथ मिलकर मोबाइल शांप में चोरी की घटना को अजांम देने की बात कबूलते हुये चोरी का पूरा माल फरार दोनो साथियो के पास होने की बात बताई।जिसके बाद से पुलिस की टीमें फरार दोनो शातिर चोरो की तलाश में जुट गयी है।पुलिस टीम? द्वारा दबोचे गये शातिर चोर सुनील के विरूद्व चोरी,गैर इरादन हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट के सात मुकदमें दर्ज मिले है।

Leave a Comment