घर मे हुई चोरी का खुलासा,, चोर गिरफ्तार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे में चोर ने घर में घुसकर 10 हजार रुपये नकद समेत सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। उक्त मामले में पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस से एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी बिछिया बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी चंद्रपाल पुत्र गुलाब सिंह का परिवार पत्नी व बेटियां बीती 14 जून की रात छत पर सो रहे थे। तभी मध्य रात्रि के करीब दीवार फांदकर ंअज्ञात चोर घर में घुस गए। चोरों ने घर कीं अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद, 15 हजार रुपए का मोबाइल व सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। रात करीब दो बजे कुछ बूंदाबांदी हुई और छत पर सो रहे घर के मुखिया की नींद खुली तो वह छत से नीचे आए। नीचे कमरे में बिखरा सामान देखकर उन्होंने पत्नी व बेटियों को जगाया तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। इस मामले में गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शुक्रवार की सुबह कोतवाल वीरेंद्र पटेल को जानकारी मिली कि लौना रोड गाय माता मंदिर के पास एक युवक चोरी के गहने बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई सत्यदेव को मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके से छोटू उर्फ इसराइल पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मालवीय नगर, को गिरफ्तार की जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक जोड़ी पायल व एक एक जोड़ी बिछिया बरामद की। पुलिस की पूछतांछ में आरोपी ने आकोढ़ी दुबे में चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment