तालाब में लगी गन्दगी की भरमार,,लोगों ने एसडीएम से लगाई ये गुहार,,

Jalaun news today । जालौन तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां में लगभग एक दशक से अधिक समय से तालाब की सफाई न होने से तालाब में गंदगी की भरमार है। पानी से बदबू निकलने लगी है। इसी तालाब के पानी का उपयोग पशु पक्षी पीने के लिए करते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से जनहित में तालाब की सफाई कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां में गांव के बाहर तालाब स्थित है। इस तालाब के पानी का उपयोग पशु पक्षी पीने के लिए करते हैं। साथ ही गांव का जलस्तर बनाए रखने के लिए भी यह तालाब अहम भूमिका निभाता है। ग्रामीण बबलू विश्वकर्मा, सुखरामवर्मा, राजू, मुकेश, कपिल, प्रदीप दोहरे, सुरदीप आदि ने आरोप लगाया कि पिछले लगभग 15 सालों से इस तालाब की सफाई नहीं कराई गई है। तालाब की सफाई न होने से तालाब का पानी गंदा हो चुका है और उसमें बदबू आने लगी है। बारिश के चलते तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया है। लेकिन यह पानी पशुओं के भी पीने योग्य बिल्कुल भी नहीं बचा है। ग्रामीण इस तालाब में पशुओं को पानी पिलाने से भी डरते हैं कि कहीं वह बीमार न हो जाएं। हालांकि तालाब का पानी निकालने के लिए एक नाला है लेकिन गांव के ही कुछ व्यक्ति उस पर कब्जा किए हुए हैं और नाले को बंद कर दिया है। जिसके चलते गंदा पानी निकल नहीं पाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने तालाब की सफाई के लिए कई बार प्रधान व सचिव से शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ किया गया है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि तालाब की सफाई कराई जाए और उसमें नया पानी भरवाया जाए। ताकि इस सार्वजनिक तालाब के पानी का उपयोग ग्रामीण कर सकें।

Leave a Comment