Kaushambi news today ।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में पिता, बेटी और दामाद शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या का कारण जमीनी विवाद है। वहीं 3 लोगों की हत्या के बाद कई घरों में आग भी लगाई गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले का जांच करने में जुट गई है। वहीं बवाल की आशंका देख मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हररायपुर की है। जहां के रहने वाले होरीलाल व उनकी बेटी और दामाद की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बेटी गर्भवती भी थी। तीन की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है। एक साथ हुये तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों के अपने विरोधी से जमीनी विवाद चल रहा था इसी के चलते इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
एडीजी भी मौके पर पहुंचे

कौशाम्बी में हुए इस तिहरे हत्याकांड की घटना के बाद प्रयागराज के एडीजी जॉन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुआयना के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। एडीजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना में चार लोग नामजद किये गए हैं उनमें से एक गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की तलाश की जा रही है।