नगर जालौन में इस रोड पर रहता है अंधेरा,, लोगों ने की यह मांग

There is darkness on this road in Nagar Jalaun, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर की सड़कों को रोशन करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली के खंभों पर एलईडी बल्ब व स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन चुर्खी रोड पर छौलापुर मोड़ से बालाजी मोड़ के बीच खंभों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए कुछ नहीं लगा है। ऐसे में इस मार्ग पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। जिससे राहगीरों को निकलने में दिक्कत होती है।
नगर में प्रकाश व्यवस्था का दायित्व नगर पालिका परिषद का है। नगर की सड़कों को रोशन करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में बिजली के पोलों पर एलईडी बल्ब और स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। लेकिन चुर्खी रोड पर छौलापुर मार्ग से लेकर बालाजी मोड़ तक लगे पोलों पर एलईडी बल्ब या स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं। यहीं कारण है राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती के अलावा दीपावली, दशहरा जैसे पर्वों पर भी इस मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। खंभों पर रोशनी के लिए बल्ब न होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। इस पर विद्यालय और मंदिर के साथ उत्सव गृह भी हैं, ऐसे में इस मार्ग पर लगभग प्रतिदिन ही सैंकड़ों की संख्या में लोगों का निकलना रहता है। मुख्य मार्ग पर अंधेरा होने के कारण सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। राहगीर संतोष कुमार, अखिलेश, दीपक राजावत, सोनू, प्रखर श्रीवास्तव आदि कहते हैं कि त्योहारों का मौसम शुरू शुरू होने वाला है। त्योहारों से पूर्व बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए जिससे मुख्य मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था हो सके।

Leave a Comment