चेकबुक है नहीं महिला के खाते से चेक के माध्यम से निकल गए रुपये,, पीड़िता ने लगाई अधिकारियों से मदद की गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के कुठौंद क्षेत्र के नैना पुर बैंक से महिला के खाते से 52 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने चैक के माध्यम से निकाल लिए हैं। जबकि महिला के पास चैकबुक भी नहीं है। पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उसके रुपनये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी रामसिया देवी पत्नी रामदेस सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक कुठौंद में है। उन्होंने 1 अगस्त 2024 को 5800 रुपये बैंक से निकले थे। जब उन्होंने खाते में शेष धनराशि पता की तो उनके खाते में 90 हजार 33 रुपये शेष बचे थे। हाल ही में जब वह बैंक में रुपये निकालने के लिए गई तो बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है। जानकारी करने पर पता चला कि 31 अगस्त 2024 और 6.सितंबर 2024 को उसके खाते से दो बार में 52 हजार रुपये किसी व्यक्ति ने चैक के माध्यम से निकाल लिए है। महिला ने बताया कि उसने बैंक से कभी भी चैकबुक नहीं ली है। वह अंगूठा लगाती है और अंगूठा लगाने वालों को बैंक वैसे भी चैकबुक नहीं देती है। उसने कई बार बैंक में जाकर संपर्क किया लेकिन न तो उसके रुपये वापस मिले हैं और न ही बैंक कर्मचारी कोई संतोषजनक जबाव दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने और उसके रुपये वापस दिलाने की गुंहार लगाई है।

Leave a Comment