चार माह पहले की थी लव मैरिज,, अब कर दी पत्नी की हत्या,,पुलिस को बताई यह वजह

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Kanpur news today । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर से एक बहुत ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं थाने पहुंचकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब कमरे में प्रवेश किया तो महिला की लाश चद्दर में लिपटी हुई पाई ।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चार माह पहले की थी शादी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के रहने वाले सचिन सिंह ने वहीं की रहने वाली श्वेता के साथ में 4 माह पहले प्रेम विवाह किया था । बताया जा रहा है कि शादी के बाद सचिन श्वेता को लेकर कुछ दिनों तक गुजरात में रहा जहां पर उसने फैक्ट्री में नौकरी की इसके बाद वह वापस कानपुर आ गया और महाराजपुर थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।

पुलिस को बताई यह वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस हिरासत में सचिन ने बताया कि वह कल दोस्तों की पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था और देर रात जब वापस लौटा तो उसके कमरे में वही सामने रहने वाले दो लड़के भी मौजूद थे।

इस पर उसने पत्नी से जब बात करनी शुरू की तो वह झगड़ने लगी। इसके बाद 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली गई और पुलिस वाले सबको थाने ले गए जहां पर सचिन को यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि लड़ाई मत करना। सचिन का कहना है कि जब वह वापस लौटा तो पत्नी ने उससे दोनों लड़कों को छुड़ाने की बात कह कर धमकाना शुरू कर दिया इसी बात से आहत होकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कही यह बात