
Kannauj news today। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में पुलिस की मुस्तैदी को धत बताते हुए बेखौफ चोरों ने एक मंदिर की तीन गुल्लक चोरी कर दान पात्र से पैसे गायब कर दिए। इस बात की सूचना मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश करने में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मंदिर में दान पात्र चोरी करने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की मगर उनकी इस मांग को अनसुना कर दिया गया और उसका परिणाम यह सामने है।
जिले का प्रसिद्ध मंदिर है
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज शहर में स्थित प्रसिद्ध मंदिर गौरी शंकर मंदिर जिले का मशहूर और सिद्ध पीठ है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मंदिर में बीती देर रात चोरों ने तीन दान पात्रों की चोरी करते हुए उसमें रखी नगदी पार कर दी । इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह घटना कैद हो गई है इसमें कितने की रकम चोरी हुई है मंदिर कमेटी के लोग अभी है छानबीन कर रहे हैं।
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष ने लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गौरीशंकर मंदिर में हुई इस चोरी की वारदात के संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि वह मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से सिक्योरिटी की मांग की थी मगर उनकी बात को अनसुना किया गया और उसका परिणाम यह हुआ कि आज यहां पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों की तलाश

मंदिर परिसर से मंदिर परिसर से चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और चोरों को तलाश करना शुरू कर दिया है फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

