कॉलेज में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,, यूपी के इस जनपद में हुई वारदात

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपकी अपनी मैगज़ीन:उत्तम पुकार न्यूज़

Gorakhpur news today । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब बेखौफ दबंगों ने एक 11 वी के छात्र की कॉलेज में घुसकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमंचे से गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर के पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय सुधीर कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में 11 वी का छात्र था। बताया जा रहा है कि आज सुधीर अपने कॉलेज में था उसी दौरान बाइक से पहुंचे हमलावरों ने उसे गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोली सुधीर के गले में लगी और वह वहीं गिर गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली चलने की सूचना पर वहाँ अन्य छात्र इकट्ठा होने लगे इस पर हमलावर तमंचा लहराते हुए भाग निकले।

परिजनों ने किया एक आरोपी के घर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधीर की हत्या की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने एक आरोपी छोटू के घर पर हमला कर उसकी माँ को पीट दिया जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया।

यह बताई जा रही वजह

बताया जा रहा है कि बीते तीन दिन पहले सुधीर की वही के रहने वाले छोटू नाम के युवक से विवाद हुआ था और इसी को लेकर छोटू ने अपने साथियों के साथ सुधीर की हत्या कर दी।

पुलिस ने कही यह बात

इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।