
Bihar news today । लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ते हुए एनडीए गठबंधन का दामन दोबारा से थाम लिया है और उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनडीए गठबंधन से दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दावे भी पेश कर दिए हैं। इस प्रकार नीतीश कुमार बिहार की राजनिति में नौवीं बार मुख्य्मंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसर आज शाम पांच बजे वह फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे।
स्तीफा देने के बाद मिडिया से कही यह बात

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है और जब उनसे मीडिया ने इस्तीफा क्यों दिया है ? इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह नौबत इसलिए आई की कुछ ठीक नहीं चल रहा था इसलिए इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि सब लोगों की राय और अपनी पार्टी की राय चारों तरफ से राय आ रही थी सब लोगों की बात को सुन लिया और इसीलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और अभी दबी सरकार को हमने समाप्त कर दिया । उन्होंने कहा कि हम जो पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाए थे जो डेढ़ डेढ़ साल से बनाए थे यहां पर भी स्थिति ठीक नहीं लगी और इस तरह से लोगों का जो दावे हो रहा था वह दावे ठीक नहीं थे।








