Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के गांव में मुख्य चौराहे व पास में स्थित विद्यालय होने के बाद भी मुख्य चौराहे पर शराब का ठेका खोल दिया गया है। शराब ठेके के विरोध में गांव के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब के ठेके को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी सुभाष, दीपक, माताप्रसाद, सुखलाल, राजेंद्र सिंह, नारायण सिंह, संतराम, रमेशचंद्र, सुरेशचंद्र, देवसिंह, अरविंद, वीरसिंह, अशोक कुशवाहा, जयसिंह, सुनील, कुलदीप आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में मुख्य चौराहे के पास ही शराब का ठेका खोला गया है। इस ठेके पास ही काली माता मंदिर व एक विद्यालय भी स्थित है। जहां दिन भर छात्रों और महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। शराब ठेके पर मौजूद लोग आपस में गाली, गालौज करते हैं और वहां से निकलने वाली महिलाओं आदि पर छींटाकशी करते हैं। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। छात्रों को निकलने में दिक्कत होती है। शराबियों को यदि कोई टोकता है तो वह उनसे भी गाली, गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से शराब की दुकान को मुख्य चौराहे से हटवाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717