देश की जानी मानी अभिनेत्री व शास्त्रीय नृत्यांगना आशा पारेख को 68 वे फ़िल्म फेयर पुरस्कार के अंतर्गत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। जल्द ही आशा पारेख को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 30 सितंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा पुरस्कार।
उल्लेखनीय है कि फिल्मी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने 80 और नब्बे के दशक में कई फिल्मों में ऐसा किरदार अदा किया है कि आज भी लोग उनके अभिनय के मुरीद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री व निर्माता निर्देशक और कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना आशा पारेख को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड में दादा साहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा । रिपोर्ट के अनुसार 95 से अधिक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से इन्होंने भारतीय सिनेमा जगत के नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1992 में आशा पारेख को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इस निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की जूरी ने भारतीय सिनेमा में आशा पारेख जी के जीवन भर के अनुकरणीय योगदान को मान्यता देने और उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।” सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री ठाकुर ने ये भी घोषणा की कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को होगा और इस समारोह की अध्यक्षता भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी।