उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद के गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जवाहर लाल राजपूत ने सोमवार की रात में बहुत ही काबिले तारीफ काम किया है। दरअसल विधायक श्री राजपूत ने दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को उस समय अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया जब वह सड़क पर पड़ा तड़प रहा था उधर से गुजर रहे विधायक ने एम्बुलेंस आने में देरी होने पर उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती करवाया।

इस बात की जानकारी स्वयं विधायक श्री राजपूत ने ट्वीट करते हुए साझा की है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के झाँसी जनपद के गरौठा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के जवाहर लाल राजपूत विधायक हैं। विधायक श्री राजपूत ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि झाँसी के बड़ागांव थाने के पास बाइक सवार राहुल यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गया और बताया गया कि किसी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी है उसी समय वह वहां से निकल रहे थे । एम्बुलेंस में देरी होती इसलिए स्वयं अपने निजी वाहन से राहुल यादव अमिटा जालौन को मेडिकल कॉलेज झाँसी में भर्ती करा दिया।