पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Lucknow news today । यूपी में योगी सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित हुई इस बैठक में 15 प्रस्ताव पर मुहर लगी।
•15 प्रस्ताव को स्वीकृति
★नगर विकास विभाग
•नगरीय परिवहन हेतु ई-बसों के सम्बंध प्रस्ताव को मंजूरी,लखनऊ,कानपुर के 10-10 रूटों पर होगा परिचालन
★आउटसोर्सिंग सम्बंध में
•उत्तरप्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.नियमित पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग भर्ती नही होगी.
★आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग
•इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण सम्बंध में 6 वर्ष हेतु इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी को मंजूरी,11 कॉम्पोनेन्ट में से डिस्प्ले,कैमरामॉड्यूल,मल्टीलेयर पीसीबी आदि के मैन्युफैक्चरिंग में मिलेगा लाभ
★उत्तरप्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 प्रस्ताव को मंजूरी,882 करोड़ के व्यय का अनुमान
★जनपद शाहजहांपुर में मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट अंतर्गत ‘स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय’ शाहजहांपुर की स्थापना को मंजूरी
★जनपद वाराणसी के परगना रामनगर में स्थित तीन एकड़ भूमि पर ‘समेकित क्षेत्रीय केंद्र’ की स्थापना हेतु निःशुल्क भूमि का हस्तांतरण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
