पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आई बाढ़ से स्थानीय जनता को बचाने के लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जालौन तहसील क्षेत्र में बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए त्रिदेव ( एसडीएम, नायब तहसीलदार, लेखपाल ) अपनी टीम के साथ कड़ी मशक्कत के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं ताकि स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार की बाढ़ के चलते परेशानी ना हो और उनको समय पर राहत सामग्री मिलती रहे इसको लेकर लगातार तीनों अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं।

बता दें आपको जालौन में इस समय लगातार हो रही बारिश की बजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसकी बजह से नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी कड़ी में जालौन तहसील क्षेत्र में आने वाले गांवों में रहने वाले लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए एसडीएम जालौन विनय मौर्य नायब तहसीलदार गौरव कुमार और लेखपाल वैभव त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कड़ी मशक्कत से जुटे हैं ताकि स्थानीय लोगो को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो।

इस सम्बंध में बताया गया कि टीम ने ग्राम टिकरी लोहई मुस्तकिल भदेख दीवारा में पहुंच कर राहत शिविर का संचालन करना शुरू कर दिया है यहाँ पर कम्युनिटी किचन का संचालन शुरू किया गया है ताकि बाढ़ की बजह से कोई भूखा न रह सके इसके अलावा दवाओं का वितरण भी किया गया इतना ही नहीं एसडीएम विनय मौर्या और नायब तहसीलदार गौरव कुमार एवं लेखपाल वैभव त्रिपाठी ने बढ़े हुए जलस्तर में नाव पर सवार होकर राहत किट भी वितरित की।

