इन दो होनहार छात्रों ने किया जिले का नाम रौशन : श्रेष्ठा योजना में शिवगंज के आयुष और विवेकानंद की ललिता चयनित,,,

These two promising students brought laurels to the district: Ayush of Shivganj and Lalita of Vivekananda selected in Shrestha Yojana

आयुष ने 113 वीं रैंक व ललिता ने 1416 वीं रैंक हासिल की

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में “करके देखो हो सकता है, करते रहो हो जाएगा” के ध्येय पर कार्य करने वाले सहार विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवगंज के आठवीं के छात्र आयुष कुमार ने भारत सरकार के श्रेष्ठा योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में आल इंडिया 113 वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है । सहार ब्लाक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के छात्र आयुष एवं स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज की छात्रा ललिता ने 18 जून को आयोजित लिखित परीक्षा में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु श्रेष्ठा योजना के तहत क्रमशः 113वीं व 1416वीं रैंक पाई है। राष्ट्रपति पदक प्राप्त विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आयुष ने 3 माह पहले राष्ट्रीय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में 18 वीं रैंक हासिल की थी । शिवगंज निवासी आयुष कुमार के पिता शिव कुमार किसान और माता गृहणी हैं ।

भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने दिसंबर 2021 में की थी तथा सत्र 2022 – 23 से 2025 – 26 तक के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति के लड़कों और लड़कियों के लिए सीटें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा) नामक एक नई योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन किया जाता है तथा उन्हें निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। सत्र 2023 – 24 के लिए कक्षा 9 में प्रवेश हेतु कुल 2500 सीटें हैं जबकि कक्षा 10 के लिए 2500, कक्षा 11 के लिए 500 तथा कक्षा 12 के लिए 500 सीटें निर्धारित हैं।
श्रेष्ठा योजना का उद्देश्य है कि स्वैच्छिक संगठनों के साथ सहयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में सेवा से वंचित अनुसूचित जाति (एससी) के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में अंतर को भरना तथा अनुसूचित जातियों (एससी) के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास के लिए एक वातावरण प्रदान करना। इसी के साथ मेधावी अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना ताकि वे भविष्य के अवसरों का पता लगा सकें।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर शिवगंज की प्रधानाचार्या अरुणा त्रिपाठी एवं विवेकानन्द के प्रधानाचार्य किशोर कुमार सहित सभी शिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment