चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना,,कीमती जेवर व नगदी की पार, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में सूने घर में अज्ञात चोरों ने छत से चढ़कर घर में घुसकर कीमती जेवरात सहित 30 हजार रुपये नकद चुराए। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर लिए नमूने लिए।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर के मोहल्ला तोपखाना कोच चौराहा पर धन सिंह पैलेस की गली निवासी राजेंद्र कुमार पाठक ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा विपिन उर्फ गुड्डू अपने परिवार के साथ मकान में रहता है। दीपावली के पर्व पर बेटा व उसकी पत्नी 31 अक्टूबर को पूजा कर मकान का ताला डालकर अपने पैतृक गांव खकसीस पूजा करने चले गए। इसके बाद वहां रुक कर खेती किसानी का काम देखने लगे। पांच नवंबर को पड़ोसी ने फोन से घर में कुछ आवाज आने की सूचना दी। पीड़ित सूचना पाकर जब मौके पर जाकर देखा तो दो कमरों में दोनों पुत्रों की रखी अलमारी में रखा जेवरात गायब था। चोरों ने घर के अंदर दोनों दरवाजों को तोड़कर उसमें रखे सोने के चार हार, दो जंजीर सोने की, छह अंगूठी सोने की, एक हाथ फूल सोने का, झुमकी, बंदी, चूड़ी सोने की, पायल दो जोड़ा, तोडिया समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा 30000 रुपए नकद चोरी कर लिए।

पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, चौकी इंचार्ज सुरेशचंद आदि ने मौके का मुआयना किया और फोरेंसिक से टीम को बुलाकर नमूने लिए। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment