चोरों ने बनाया निर्माणाधीन होटल को निशाना,,जनरेटर का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में छिरिया मलकपुरा चौकी से चंद कदम दूरी पर निर्माणाधीन होटल को चोरों ने बनाया निशाना। अज्ञात चोर होटल में रखे जेनरेटर का सामान खोलकर ले गये। पीड़ित चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी जयदीप तिवारी छिरिया मलकपुरा चौकी से कुछ दूरी पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास एक होटल का निर्माण करा रहे हैं। निर्माणाधीन होटल में जेनरेटर रखा था। रविवार की रात अज्ञात चोर वहां पहुंच गए। चोरों ने जेनरेटर औजारों की मदद से जेनरेटर का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब स्वामी वहां पहुंचे तो जेनरेटर का सामान चोरी की सूचना पुलिस को दी। चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और चोरी की घटना को लेकर जानकारी ली और पुलिस की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment