चोरों ने किया बैट्री चोरी का प्रयास,, गांव वालों की सजगता से भागे चोर,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम खनुआं में दो दिन पूर्व चोरों ने आधा दर्जन बकरियां चोरी कर ली थीं। शनिवार की रात चोरों ने एक बार फिर गांव में बैट्री चोरी का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की सजगता के चलते चोर औजार छोड़कर भाग निकले।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के गांव खनुआं में चोरों ने गुरुवार को मुन्ना जाटव के यहां से चार बकरी और कुछ बर्तन चोरी किए थे। इसी रात चोरों ने गांव के दूसरे छोर पर स्थित मंगल सिंह के घर को भी निशाना बनाया औा उनके यहां से भी दो बकरियों की चोरी कर ली थी। पीड़ित पशुपालकों ने इसकी सूचना छिरिया मलकपुरा चौकी पर लिखित रूप से भी दी। सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर पूछतांछ भी की थी। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने एक बार फिर गांव में चोरी का प्रयास किया। शनिवार की रात अज्ञात चोर शिवकुमार दुहौलिया के बाड़े में कूद गए और चोर बाड़े में रखे ट्रैक्टर से बैटरी चुराने का प्रयास करने लगे। ट्रैक्टर से बैट्री खोलने के प्रयास में खटपट की आवाज सुनकर गृहस्वामी की नींद खुल गई और वह चोर चोर चिल्लाते हुए बाड़े की तरफ भागकर आए। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए। ग्रामीणों को आता देखकर चोर टूल में से निकाले गए औजारों को वहीं छोड़कर भाग गए। चोरी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने पीड़ितों ने एसपी से रात के समय गांव में पुलिस गश्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment