जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स पर लगा यह आरोप,,उच्चाधिकारियों को भेजी शिकायत,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । सरकार सुरक्षित प्रसव कराने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है तथा सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने पर प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने के नाम पर जबरन पैसा वसूल किया जा रहा है। स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव के नाम पर वसूली की शिकायत महिला ने सीएमओ व डिप्टी सीएमसे की है। शिकायत के विभाग मामले की जांच कर रहा है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक नर्स पर आरोप लगे हैं। आरोप है कि प्रसव कराने वाली टीम नार्मल प्रसव व आप्रेशन के नाम पर पैसा वसूली में लगी हुई है। प्रसव के नाम वसूली का आरोप मुरलीमनोहर निवासी फरजाना पत्नी इलयास ने लगाया है। उन्होंने अधीक्षक डां केडी गुप्ता के साथ सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को शिकायत भेजकर आरोप लगाया कि उनके पुत्र अजहर की पत्नी गुलबशा का प्रसव होना था। उन्होंने बताया कि अपनी पुत्रवधू को चिकित्सालय में भर्ती कराया तो उनसे प्रसव के नाम पर 5000 रुपए की मांग की गयी। मौके पर उनके पास सिर्फ 1100 रूपए निकले तो स्टाफ नर्स ने वह रुपये रख लिए साथ ही 4000 रुपए की और व्यव्स्था करने के लिए कहा। आरोप है कि महिला ने जब इसका विरोध किया तो महिला स्टाफ ने कहा इतने रूपए में क्या होगा इसमें सभी लोगों को देना पड़ता है प्रसव के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत के मामले की जांच डॉक्टर उमेश कुमार कर रहे हैं। शिकायत के जांच अधिकारी ने पीड़ित महिला के साथ, आरोपी महिला स्टाफ के लिखित वयान लिए हैं।

चिकित्सा अधीक्षक ने कही यह बात

इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केडी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जांच कराकर उसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है।

Leave a Comment