रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के वीर बालाजी हनुमान मंदिर व द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा के छठे दिन रासलीला, श्रीकृष्ण रूकमणि विवाह एवं गोपी संवाद का वर्णन कथा व्यास ने किया।
नगर के पेट्रोल टैंक वाले वीर बालाजी हनुमान मंदिर पर रामलीला, नौ कुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में भी भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है। छठे दिन कथा व्यास हरप्रसाद अडजारिया और अनुराग चंसौलिया ने भक्तों को संबोधित कर कहा कि रास तो जीव का परब्रह्म ईश्वर के साथ मिलन की कथा है। आस्था और विश्वास के साथ भगवत प्राप्ति का फल प्राप्त होता है तो उसे रास कहा जाता है। भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूरजी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गई। कहने लगी, हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। कहा कि जो भक्त ईश्वर प्रेम में आनंदित होते हैं और श्रीकृष्ण तथा रूक्मिणी के विवाह में शामिल होते हैं, उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। बताया कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति रहती है। यदि कोई कमी रहती है, तो वह मात्र संकल्प की होती है। कपट रहित होने से और संकल्प करने से प्रभु निश्चित ही उस संकल्प को पूरा करते हैं। इस मौके पर पारीक्षित पूनम देवी, गुरूनारायण साहू, धु्रव चंसौलिया, बृजेश चंसौलिया, दिलीप साहू, अनूप महाराज, देवेश वर्मा, अवधेश, पवन, राहुल, विनोद, मधु पांडेय, रागिनी, मोहिनी आदि मौजूद रहे।






