मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चला ये अभियान,, दीपों से जगमग हुई कोतवाली

This campaign was run to make voters aware about voting, Kotwali was illuminated with lamps

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में स्वीप 2024 मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत तहसील, ब्लॉक व कोतवाली समेत विभिन्न बूथों पर दीप जलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 21 हजार दीपों से नगर जगमग हुआ।
लोकतंत्र के महापर्व मतदान के प्रति मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप 2024 मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत नगर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और मतदाता बूथों पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील परिसर, ब्लॉक परिसर, कोतवाली समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों ने दीपों की खूबसूरत श्रृंखला बनाई तो लोकतंत्र के महापर्व का दीपोत्सव दमक उठा।

इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह सार्थक कार्यक्रम है। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व के साथ जोड़ने के लिए कारगर व प्रभावी साबित होंगे। ऐसे कार्यक्रमों का वोटरों की जागरूकता पर सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार है चुनावों में आप सक्रिय रूप से भागीदार बनकर लोकतंत्र के उत्सव की महिमा को बढ़ाएं। कहा कि स्वीप भारत के चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप का मतलब है कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी।

यह कार्यक्रम मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने, और मतदाता साक्षरता का समर्थन करने के लिए है। इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस मौके पर तहसीलदार एसके मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कुठौंद, सिरसाकलार व मदारीपुर में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

Leave a Comment