शोभायात्रा के साथ शुरू होगा राम लीला महोत्सव,बैठक में हुआ ये निर्णय

राम लीला कमेटी की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bahraich news today । श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी (रजि.) की एक आवश्यक बैठक शहर के छावनी बाजार स्थित थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में आयोजित की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने की।बैठक में आगामी राम लीला महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने के लिए व्यूह रचना बनाई गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ने बताया कि आगामी राम लीला महोत्सव 22 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि राम लीला की शुरुआत छावनी स्थित पंचायती मन्दिर से शोभायात्रा के साथ होगी। 23 सितंबर से बशीरगंज स्थित राम लीला मैदान पर राम लीला का मंचन मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर को मुख्य दशहरा पर्व मनाया जाएगा।05 अक्टूबर को पुराने महाराज सिंह स्कूल के समीप से भरत मिलाप का जुलूस निकाला जाएगा एवं मध्य रात्रि को बिसातखाने के सामने भरत मिलाप होगा।उन्होंने आगे बताया कि रविवार 06 अक्टूबर को बिसातखाना चबूतरे पर श्रीराम का राज्याभिषेक होगा एवं मंगलवार 07 अक्टूबर को घण्टाघर प्रांगण में लखनऊ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बैठक में बृजेश पाण्डेय,संतोष अग्रवाल,सुदामा मिश्रा,कमल शेखर गुप्ता,जितेंद्र त्रिपाठी, जय जय अग्रवाल,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,श्रवण शुक्ला, राहुल रॉय,आदर्श अग्रवाल,विनय जैन,के के मिश्रा,राज कुमार लोहिया,जतिन गुप्ता,सुनील श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार मिश्रा,पुष्प नाथ तिवारी,सुरेश चंद्र जायसवाल,जगदम्बा प्रसाद सोनी,सुशील कुमार शुक्ला,जीतेन्द्र प्रताप सिंह,पुनीत कुमार गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,आनंद गुप्ता,के के सक्सेना,सीताराम यज्ञसैनि,हर्षित राज,देव कुमार रस्तोगी,रामजी शुक्ला,दुर्गेश पाण्डेय,अखिलेश यादव,निशा शर्मा सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Comment