बिजली उपखंड अधिकारी कार्यालय में संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के बिजली उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र में संचालित उपकेंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों को कंपनी ने बिना किसी सूचना के हटा दिया है। संविदा कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुनः उपकेंद्रों पर नियुक्ति दिलाने की मांग की है, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
बिजली उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत संचालित उपकेंद्र जालौन, उदोतपुरा, हदरूख, खकसीस व खांखरी में थेंक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 14 कर्मचारियों को नियुक्त दी गई थी। उपकेन्द्रों में पांच, छह वर्ष से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के कंपनी ने एक अप्रैल से हटा दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से हटाए जाने से संविदा कर्मचारी परेशान हैं। परेशान संविदा कर्मचारी मनोज कुमार, संतोष कुमार, अवधेश, रमाकांत, अभिषेक, पुष्पेंद्र, कृष्ण कुमार, अभिषेक, रमाकांत तिवारी, रामलला, संदीप, विवेक, श्याम सिंह, शिवशंकर आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कि वह कंपनी में पिछले पांच, छह साल से काम कर रहे हैं। यही उनके परिवार के भरण पोषण का एकमात्र साधन था। लेकिन अचानक कंपनी द्वारा उन्हें हटा दिए जाने से अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के हटाए गए सभी संविदा कर्मियों को पुनः काम पर रखा जाए। जिससे वह अपना व परिवार का भरण पोषण कर सके।

Leave a Comment