रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ग्राम सालाबाद के संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य मानकों की अनदेखी और अधूरे रूप में किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय मोर्य को सौंपकर निर्माण कार्य की जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है।
बंगरा मार्ग से ग्राम सालाबाद तक लगभग 1400 मीटर लंबा संपर्क मार्ग है। यह मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था, जिसका निर्माण कार्य हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कराया गया है। करीब 8-10 दिन पूर्व निर्माण एजेंसी द्वारा गिट्टी आदि डालकर कार्य शुरू किया गया, लेकिन जब ग्रामीणों को जानकारी हुई कि केवल अधूरे मार्ग का ही निर्माण कराया जा रहा है, तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीण जीत ठाकुर, राजवर्धन चौहान, आयुष राजावत, गोपालजी बादल, अमन प्रजापति, रामकिशोर पटेल, रामलखन सिंह परिहार, अशोक पटेल, शिवनारायण जाटव आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि कि ठेकेदार द्वारा मानक विहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मार्ग की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

साथ ही पूरे संपर्क मार्ग का निर्माण न होने से गांव तक सुगम आवागमन की सुविधा अधूरी रह जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने घटिया निर्माण का विरोध किया तो ठेकेदार ने उन्हें धमकी भी दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से संपर्क मार्ग की पूरी लंबाई में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने और ठेकेदार की कार्यप्रणाली की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान कराया जाएगा।