
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ग्रामीणों को सरकारी सेवा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सहायक की ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त की गयी है। ग्राम पंचायत पहाड़पुरा में नियुक्त पंचायत सहायक का विवाह होने के कारण लगभग एक वर्ष से वह कार्यालय में नहीं बैठ रही है जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत सहायक की व्यवस्था करने की मांग की है।
गांव मे ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत भवन बनाया गया है। ग्राम पंचायत पहाड़पुरा में बने पंचायत भवन में सरकारी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी नीता राठौर की सहायता के लिए पंचायत मित्र नेहा पाल, पंचायत मित्र रंधीर याज्ञिक की नियुक्ति है। ग्रामीण परिवार रजिस्टर की नकल के साथ आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं। मृत्यु, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के फार्म ऑनलाइन आदि कार्य भी किए जाते हैं। कार्यालय में नियुक्त नेहा पाल का दो वर्ष पूर्व विवाह हो गया है। विवाह के बाद कुछ दिनों तक उन्होंने काम किया। लेकिन लगभग एक वर्ष से वह कार्यालय में नहीं आ रही है। उनके कार्यकाल में न आने के कारण ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीण विष्णु पटेल, आदित्य, राकेश, राजेंद्र, रामलला आदि बताते हैं कि पंचायत भवन से मिलने वाली अधिकांश सुविधाएं पंचायत सहायक से ही मिल पाती है। ऐसे में एक वर्ष से पंचायत सहायक के कार्यालय में न आने से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पंचायत सहायक की नियुक्ति कराने की मांग की है।
